बड़ी खबर :- ऋषिगंगा नदी में फिर बढ़ा जलस्तर , रेस्क्यू ऑपरेशन रोका गया , अचानक नदी का लेवल बढ़ने के बताया जा रहा ये कारण

चमोली के तपोवन में रेस्क्यू ऑपरेशन को लेकर आज की सबसे बड़ी खबर ऋषि गंगा नदी में अचानक बढ़ा जलस्तर तपोवन टनल में रेस्क्यू ऑपरेशन रोका गया राहत और बचाव टीम तपोवन टनल से बाहर निकली नदी का लेवल एकाएक बढ़ने से रोका गया रेस्क्यू का कार्य चमोली के रैैणी गांव में फिर सायरन बजा पानी आने की खबर से इलाके में दहशत पानी आने की चेतावनी देने के लिए बजा सायरन, बीआरओ और एसडीआरएफ की टीम ऊपर आ गई नदी के किनारे थी पूरी टीम माना जा रहा है पानी का लेवल बढ़ा है
33 total views