महिला सशक्तीकरण व बाल विकास विभाग में मंत्री और निदेशक विवाद को लेकर सरकार का नजरिया विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले सामने आ सकता है। इस विवाद से संबंधित अपनी जांच रिपोर्ट पर अपर मुख्य सचिव मनीषा पंवार ने स्पष्टीकरण मुख्य सचिव को सौंप दिया है। मुख्य सचिव जवाब का परीक्षण करने के बाद इस रिपोर्ट को मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत करेंगे।
महिला सशक्तीकरण व बाल विकास विभाग की राज्यमंत्री रेखा आर्य और निदेशक के बीच विवाद की जांच रिपोर्ट अपर मुख्य सचिव मनीषा पंवार ने मुख्य सचिव को सौंपी थी। मुख्य सचिव ने रिपोर्ट में कुछ बिंदुओं पर खामियां पाते हुए इसे वापस भेजा था। दरअसल उक्त विभाग में मानव संसाधन की आपूर्ति के लिए आउट सोर्सिंग एजेंसी के चयन को लेकर विभागीय राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रेखा आर्य और निदेशक वी षणमुगम के मध्य विवाद पैदा हो गया था।
अपर मुख्य सचिव मनीषा पंवार ने मुख्य सचिव ओम प्रकाश को सौपी रिपोर्ट जानिए क्या है मामला
By
Posted on