उत्तराखंड राज्य आज अपना 21वां स्थापना दिवस मना रहा है……इस अवसर पर मुख्यमंत्री सबसे पहले शहीद स्थल देहरादून पहुंचे जहां उन्होने शहीदों की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया इस दौरान उन्होने राज्य आंदोलनकारियों से भी मुलाकात की…..वहीं पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि अलग राज्य बनने के बाद उत्तराखंड ने काफी प्रगति की है…..सबसे बड़ी बात राज्य गठन के बाद यह हुई कि जनता सीधे सरकार से संवाद कर सकती है विधायक, मंत्री और मुख्यमंत्री से जनता सीधे संवाद कर सकती है….इसके साथ ही राज्य ने कई अन्य मायनों में भी काफी तरक्की की है…….आपको बता दे कि 9 नवंबर सन 2000 को राज्य की स्थापना हुई थी
21वें राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर देहरादून स्थित शहीद स्मारक पर राज्य आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। शहीदों और आंदोलनकारियों ने लाठियां सही, गोलियां खाई और सड़कों पर उतरकर संघर्ष किया, लेकिन हार नहीं मानी। शहीदों के बलिदान के कारण ही हम आज अलग उत्तराखंड राज्य का स्थापना दिवस मना पा रहे हैं। राज्य आंदोलन के शहीदों और आंदोलनकारियों को कोटि-कोटि नमन।
