बागेश्वर :-प्रदेश में मानसून की पहली बारिश के बाद सही आपदा की तस्वीरें दिखने लगी है वही नदिया और गदेरे उफान पर हैं ताज़ा नजारा बागेश्वर के असोन गदेरे का हैं जो कपकोट ब्लॉक में हैं वहा जान को खतरे में डालकर लोग गदेरे को पार कर रहे हैं वीडियो में देख सकते हैं तमाम मोटर साईकिल सवार उफनते गदेरे से निकल रहें हैं छोटी सी चूक जान पर बन सकती हैं।
ऊफनाती लहरो के बीच ट्राली के सहारे गोरी नदी पार करने को मजबूर है ग्रामीण। कभी भी हो सकती है बड़ी दुर्घटना। स्कूली बच्चे भी इसी ट्राली से करते है आवाजाही। 2013 की आपदा में यहां बना पुल नदी में बह गया था। तब से नही बन पाया पुल, अनेक बार सरकार से मांग कर चुके है ग्रामीण। बरसात शुरू होते ही बढ़ा नदी का जलस्तर, ग्रामीणों में ख़ौफ़।