उत्तराखंड

अल्मोड़ा में पत्रकार अमित उप्रेती पर मुकदमा दर्ज होने की कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने की निंदा

उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रकाशनार्थ अल्मोड़ा के पत्रकार अमित उपरेती पर मुकदमा दर्ज किए जाने के निर्णय की निंदा उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने अल्मोड़ा के जाने-माने पत्रकार और r9 टेलीविजन चैनल के संवाददाता अमित उपरेती पर जिला प्रशासन द्वारा मुकदमा दर्ज किए जाने की कडी निंदा की है। प्रीतम सिंह ने यहां जारी एक बयान में कहा है कि क्योंकि अमित उपरेती ने अल्मोड़ा जनपद में कोरोनो पीड़ितों की देखरेख में अनदेखी को अपनी एक टेलीविजन रिपोर्ट में उठाया था तो इसी से नाराज होकर जिला प्रशासन ने भाजपा नेताओं के इशारे पर 29मई को उनके विरुद्ध कोरोना आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज कर दिया ।उन्होंने कहा कि यह प्रेस की स्वतंत्रता पर आघात है और उनकी मांग है कि इस मुकदमे को तत्काल सरकार वापस ले। उन्होंने इसे प्रेस की आजादी का हनन बताया।
कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह की ओर से उक्त बयान को जारी करते हुए पार्टी महामंत्री संगठन विजय सारस्वत और उपाध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप ने कहा कि प्रेस की आजादी पर अंकुश लगाने की सरकारी साजिशों को कांग्रेस कामयाब नहीं होने देगी ।उन्होंने कहा कि राज्य में कोविंद -19 के मामले में सरकार लोगों की जान-माल की रक्षा करने में तो पूर्णतः विफल हो रही है और अब कोरोनो से मारे गए लोगों को मात्र ₹100000 की अनुग्रह राशि की घोषणा करके गाल बजाने पर लगी है।उन्होंने सरकार से मांग की है कि वह कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह द्वारा कोरोना पीड़ितों के मृतकों को ₹1000000 की सहायता दिए जाने की तत्काल घोषणा करें। उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा ₹100000 की घोषणा को नाकाफी बताया।

To Top