राज्य भर में 1 जनवरी से पुलिस महकमे द्वारा विशेष अभियान चलाया जाएगा जिसमें निजी गाड़ियों में नेम प्लेट लगाने वालों पर अब सख्त कार्रवाई की जाएगी, पुलिस महकमे ने यह निर्णय लेते हुए सभी जिले की पुलिस को 1 जनवरी से विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। यातायात निदेशक केवल खुराना ने बताया कि राज्य में कई लोग व्यक्तिगत वाहनों में अनाधिकृत तौर पर नेम प्लेट का इस्तेमाल कर रहे है।
निदेशक यातायात के मुताबिक की अक्षर नेम प्लेट का इस्तेमाल कर आपराधिक प्रवृत्ति के लोग इसका फायदा उठाते हैं और कई लोगों के अपराधों में इस तरह से संलिप्तता भी पूर्व में पाई गई है ऐसे में वाहन चालकों के खिलाफ 1 जनवरी से राज्य स्तरीय अभियान शुरू होगा, यही नहीं निर्धारित सीमा से तेज वाहन चलाने वालों के खिलाफ भी इस अभियान में कार्रवाई की जाएगी।