रेल मंत्री पीयूष गोयल रविवार रात अचानक योग नगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पर निरीक्षण के लिए पहुंचे। इस दौरान उन्होंने स्टेशन का बारीकी से निरीक्षण किया। सूत्रों का दावा है कि वह सोमवार को स्टेशन पर पहुंचने वाली उदयपुर सिटी एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखा सकते हैं। हालांकि, अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। अचानक रेल मंत्री के स्टेशन पर पहुंचने से अधिकारियों में हड़कंप की स्थिति देखने को मिली। निरीक्षण के दौरान विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल भी रेल मंत्री के साथ मौजूद रहे। बता दें कि, रेल मंत्री पीयूष गोयल मुनिकीरेती क्षेत्र अंतर्गत एक होटल में रुके हैं।
रेल मंत्री पीयूष गोयल पहुँचे ऋषिकेश
By
Posted on