प्रभारी सचिव स्वास्थ्य पंकज पांडे का कहना है कि प्रदेश में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में तीन ऑक्सीजन मैनिफैक्चरिंग प्लांट में पर्याप्त उत्पादन हो रहा है। छह माह की समयावधि मे यहां आठ ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट लगाए गए हैं।ऑक्सीजन सिलिंडरों की भी कोई कमी नहीं है। पांडे ने बताया कि प्रदेश में 2500 से अधिक ऑक्सीजन सपोर्टर बेड खाली हैं। देहरादून में ऑक्सीपेंसी अधिक होने के कारण लोगों को थोड़ी परेशानी हो रही है, इस समस्या का समाधान भी किया जा रहा है।
