स्वास्थ्य विभाग ने टीकाकरण के नियमों की अवहेलना पर मैक्स अस्पताल को नोटिस भेजा है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. राजीव दीक्षित ने बताया कि केंद्र की गाइडलाइन के मुताबिक इस तरह लंबी अवधि के लिए शिविर लगाकर जन सामान्य का टीकाकरण नहीं किया जा सकता है। जैसा दून क्लब में किया जा रहा है। केवल संस्था के सदस्यों या कर्मचारियों के लिए साइट बनाकर वैक्सीन लगाई जा सकती है।
इस संबंध में नोटिस भेजकर उनसे जवाब मांगा गया है और इसे बंद कर अस्पताल में टीकाकरण करने को कहा गया है। वहीं किसी भी कार्यालय में साइट बनाकर टीकाकरण करने की सूचना सीएमओ कार्यालय को देने के लिए कहा गया है। उधर, मैक्स अस्पताल के उपाध्यक्ष डॉ. संदीप तंवर का कहना है कि जन सामान्य की सहूलियत के लिए शहर में टीकाकरण कराया जा रहा है। नियमों का पूरी तरह पालन किया जा रहा है। सीएमओ स्तर पर तमाम जानकारी दी जा रही है।
बिग ब्रेकिंग:- स्वास्थ्य विभाग ने वेक्सिनेशन के नियमों की अवहेलना पर इस अस्पताल को भेजा नोटिस
By
Posted on