कोरोना महामारी से बचाव में अब home quarantine किए गए लोगों के पड़ोसी मुखबिर का काम करेंगे। राज्य में लगातार बढ़ रही कोरोना पॉजिटिव मरीजो की संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने बाहर से आने वाले लोगो पर सख्ती से निगरानी करने के लिए कमर कस ली है। जिलाधिकारी डॉ आशीष श्रीवास्तव का कहना है की जिला प्रशासन की ओर से दो नम्बर जारी किए जा रहे है जिसके माध्यम से होम कोरेन्टीन लोगो के पड़ोस में रहने वाले लोग कोरेन्टीन व्यक्तियों के बाहर निकलने पर जिला प्रशासन को सूचित कर सकेंगे। इस प्रकार से सहयोग करने वाले लोगो की पहचान गोपनीय रखी जायेगी । इसके साथ ही जिलाधिकारी ने कहा इस तरह से सही जानकारी मिलने पर जिस व्यक्ति के द्वारा होमकोरेन्टीन का उलंघन किया जाएगा उसके विरुद्ध आपदा अधिनियम व एपेडिमिक एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।- जिला प्रशासन देहरादून ने जारी किए फ़ोन नंबर
Home quarantine लोगों की सूचना देने के लिए जारी किए दो नंबर
Home quarantine व्यक्ति घर से बाहर घूमता मिले तो covid-19 control room में सूचना देने की अपील
होम qurentine वाले घर से बाहर न जाये वरना पड़ोसी कर देगी तुम्हारी जासूसी
By
Posted on