वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दिया आर्थिक पैकेज की दूसरी किस्त का ब्योरा
1.न्यूनतम मजदूरी के भेदभाव को खत्म करेंगे: वित्त मंत्री
2.मजदूरों की सालाना स्वास्थ्य जांच अनिवार्य होगी: वित्त मंत्री
3.श्रम कानून में सुधार पर काम चल रहा, श्रमिकों के कल्याण के लिए काम कर रहे: वित्त मंत्री
4.मजदूरों की दिहाड़ी 182 से बढ़ाकर 202 रुपये की गई है: वित्त मंत्री
5..2.33 करोड़ प्रवासी मजदूरों को पंचायत में काम मिला: वित्त मंत्री
6…12 हजार स्वयं सहायता समूहों ने 3 करोड़ मास्क बनाए: वित्त मंत्री
7.बेघर लोगों को तीन वक्त का मुफ्त खाना मुहैया कराया गया: वित्त मंत्री
8.शहरी गरीबों को 11 हजार करोड़ की मदद दी गई: वित्त मंत्री
9.नाबार्ड ने 29,500 करोड़ की मदद ग्रामीण बैंकों को दी: वित्त मंत्री
10…30 अप्रैल तक कृषि क्षेत्र में 63 लाख लोन मंजूर किए: वित्त मंत्री
11.राज्यों ने किसानों की 6700 करोड़ की मदद की: वित्त मंत्री
12.बेघरों के लिए रहने, खाने और पैसे की व्यवस्था की गई: वित्त मंत्री
13.MSME को पैकेज से गरीब मजदूर की भी मदद होगी: वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर
..