देहरादून- क्रिसमस और थर्टी फर्स्ट पर पूरी रात जश्न मनाने वाले लोगों के लिए यह काम की खबर है कि उत्तराखंड शासन के पर्यावरण संरक्षण एवं जलवायु परिवर्तन अनुभाग द्वारा वायु प्रदूषण और कोविड-19 के दृष्टिगत क्रिसमस और थर्टी फर्स्ट की रात को पटाखे जलाने के लिए केवल 35 मिनट का समय दिया गया है जश्न बनाने वाले लोग 11:55 से 12:30 तक जश्न बना सकते हैं शासन के इस निर्देश के बाद जिलाधिकारी देहरादून आशीष श्रीवास्तव ने देहरादून जिले में इस आदेश को लागू कर दिया है कि कोरोनावायरस कोविड-19 के मद्देनजर पटाखे बेचने जलाने के संबंध में संबंधित निर्देशों का अनुपालन कराया जाए।
क्रिसमस और नए साल के जश्न को लेकर देहरादून जिला प्रशासन के अब ये आदेश
By
Posted on