नेपाल के पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के क़रीब यती एयरलाइंस का एक विमान रविवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. इस विमान ने काठमांडू से पोखरा के लिए उड़ान भरी थी और लैंडिंग के पहले दुर्घटनाग्रस्त हो गया. बचाव में लगे अधिकारियों ने बताया है कि अब तक 62 लोगों के शव निकाले गए हैं.
नेपाली सेना के प्रवक्ता रति कृष्णा प्रसाद भन्डारी ने कहा, “शुरुआत में ऐसा लगा था कि पाए गए लोगों में से कुछ जीवित हैं. लेकिन हमें अभी तक कोई घायल नहीं मिला है.”इससे पहले कास्की के सहायक मुख्य जिला अधिकारी गुरुदत्त ढकाल ने बताया था, ”गंभीर हालत में पाए गए दो लोगों को जिंदा बचा लिया गया और अस्पताल भेज दिया गया.”
हादसे को लेकर नेपाली सेना के प्रवक्ता रति कृष्णा प्रसाद भन्डारी ने जानकारी दी, “विमान पोखरा हवाईअड्डे से डेढ़ किलोमीटर दूर सेती नदी के पास एक गहरे खाईनुमा गड्ढे में दुर्घटनाग्रस्त हुआ. 120 रेंजर्स और क़रीब 180 जवानों को राहत कार्य के लिए लगाया गया है. विमान में आग लग गई.”
नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के प्रवक्ता जगन्नाथ निरुला ने बताया है कि यात्रियों में नेपाल के 53 और भारत के पांच लोग शामिल थे. इनके अलावा रूस के चार, कोरिया के दो और आयरलैंड, अर्जेन्टीना, ऑस्ट्रेलिया और फ्रांस के एक-एक यात्री सवार थे. निरुला ने बताया है कि बचाव दल दुर्घटना स्थल पर पहुंच गया है. उन्होंने कहा, “अभी हम और जानकारी इकट्ठा कर रहे हैं, तेज़ी से बचाव कार्य किया जा रहा है.”