राजधानी में भारत बंद का कोई खास असर नही दिख रहा है। हाँ इसे लेकर राजनीति जरूर तेज होती दिख रही है। भारत बंद को समर्थन दे चुकी कांग्रेस इसे सफल कराने में जुटी दिखी। पल्टन बाजार में खुली दुकानों को बंद कराने कांग्रेसी पंहुचे जहाँ व्यापारियों से भी दुकानदारों की नोंकझोंक हुई वहीं पहले से मुस्तैद सिटी पुलिस ने भी कांग्रेसियों को ऐसा करने से रोका। विरोध स्वरूप कुछ कांग्रेसियो ने घंटाघर पर धरना देते हुये केंद्र सरकार व नये कृषि कानून के खिलाफ नारेबाजी भी की है। ओवरआल बात करें तो राजधानी के बाजार पूरी तरह खुले हुये है।
राजधानी में भारत बंद का कोई खास असर नही
By
Posted on