पहाड़ों की रानी मसूरी एक बार फिर से गुलजार नजर आ रही है । बीते दिनों की सरकारी और स्कूली छुट्टियों के चलते राज्य के ही नहीं बल्कि अन्य राज्यों के पर्यटक भी मसूरी में चहलकदमी करते नजर आए ।
दीपावली से पहले मसूरी की गुलाबी ठंड पर्यटकों को खूब लुभा रही है । जहां एक ओर अनलॉक 5 में पर्यटन में छूट का दायरा बढ़ जाने के बाद से राज्य के पर्यटक मसूरी पहुंच रहे हैं वहीं अन्य राज्यों से पर्यटक अपने पूरे परिवार संग मसूरी का लुत्फ उठाने पहुंचे ।
आलम ये रहा कि इन दिनों मसूरी के अधिकांश होटल बुक नजर आए । बीते रविवार की बात करें तो पहाड़ों की रानी मसूरी पर्यटकों से पूरी तरह से लबालब दिखाई दी जिसके चलते देहरादून मार्ग पर भी दिनभर जाम लगता रहा ।
मसूरी में इन जगहों पर खूब रही भीड़
छुट्टियों के इन दिनों पहाड़ों की रानी मसूरी में धनोल्टी , कंपनी गार्डन , केंपटी फॉल , जॉर्ज एवरेस्ट , लाल टिब्बा , मॉल रोड ,क्लाउड एंड ,गन हिल जैसी सभी जगहों पर पर्यटक मसूरी की वादियों का खूब लुत्फ उठाते नजर आए ।