डोईवाला एवं हरबर्टपुर में बस अड्डे के निर्माण हेतु मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण एवं उत्तराखंड परिवहन निगम द्वारा तैयार कंसेप्ट प्लान का आज शासन के समक्ष प्रस्तुतीकरण किया गया, जिस पर डोईवाला एवं हरबर्टपुर हेतु बस अड्डे के संबंध में कंसलटेंट का चयन करते हुए अग्रिम कार्यवाही किए जाने हेतु मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण को निर्देशित किया गया, जिस पर प्राधिकरण द्वारा कंसलटेंट चयन के संबंध में कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है।मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण एवं उत्तराखंड परिवहन निगम के संयुक्त प्रयासों से डोईवाला एवं हरबर्टपुर तथा निकटवर्ती क्षेत्रों के जन-सामान्य को परिवहन संबंधित सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी।
