उत्तराखंड

बिग ब्रेकिंग:- मौसम पर एक नजर उत्तराखंड में ऐसा रहने वाला है मौसम

उत्तराखंड में पर्वतीय जिलों में बारिश के आसार हैं। उसके बाद दो दिन बारिश नहीं होगी। पर 10 के बाद राज्य के कुमाऊं क्षेत्र में कहीं कहीं बहुत हल्की बारिश होगी। जिसमें आने वाले दिनों में तेजी आ सकती है। मौसम विभाग द्वारा जारी मौसम के पांच दिनी पूर्वानुमान के मुताबिक, सोमवार को राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिलों के कुछ स्थानों व देहरादून, टिहरी, अल्मोड़ा, नैनीताल में कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश, गर्जन वाले बादल विकसित होने की संभावना है।
शेष राज्य में मौसम शुष्क रहेगा। आठ व नौ को प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा और तापमान में बढोत्तरी हो सकती है। लेकिन दस को कुमाऊं क्षेत्र में बारिश का सिलसिला शुरू हो सकता है। 11 और 12 को बारिश में तेजी आने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ का एक सिस्टम पंजाब, हरियाणा की तरफ से दिख रहा है।दून में बढ़ा तापमान: मौसम विभाग के अनुसार दून में सोमवार को आसमान मुख्य रुप से साफ रहने से लेकर आंशिक बादल छाए रहेंगे। कुछ स्थानों में गर्जन वाले बादल विकसित होने की संभावना है। अधिकतम व न्यूनतम तापमान क्रमश: 37 व 23 डिग्री तक जा सकता है। रविवार को दून का तापमान 36 और 23.2 डिग्री रहा

To Top