प्रदेश की धामी सरकार ने महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है जी हां आज से सरकार ने महा लक्ष्मी योजना का शुभारंभ कर दिया है मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में इसका शुभारंभ आज किया गया इस अवसर पर महिला सशक्तिकरण व बाल विकास मंत्री रेखा आर्य भी कार्यक्रम में मौजूद रहे
आपको आपको बता देंबालिकाओं के प्रोत्साहन के लिए शुरू हुई महालक्ष्मी योजना के तहत बालिका और मां को दी जाएगी महालक्ष्मी किस प्रदेश से कई महिलाएं अपने छोटे बच्चों और बेटी के साथ इस कार्यक्रम में मौजूद रहे विभिन्न जनपदों से भी वर्चुअल माध्यम से कई महिलाएं जुड़ी वही इस योजना के माध्यम से गर्भवती महिलाओं के लिए सामग्री भी दी जाएगी जिसमें बादाम गिरी सूखी कुमाऊनी अखरोट छुआरा तोलिया ब्लैंकेट गरम शॉल गरम बेडशीट सेनेटरी नैपकिन सरसों का तेल नेल कटर 2 जोड़ी जुराब और कपड़े धोने का साबुन इस किट में दिया गया है वही कन्या शिशु के लिए दी जाने वाली किट में शिशु के कपड़े सूती , लंगोट के कपड़े ,बेबी तोलिया कॉटन बेबी साबुन तेल बेबी पाउडर रबर शीट बेबी ब्लैंकेट टीकाकरण कार्ड स्तनपान पोषाहार कार्ड दिया जाएगा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने साफ तौर पर कहा कि यह उनकी सरकार के द्वारा माता और बच्चे दोनों के लिए उपहार की तरह है