नए सोशल मीडिया नियमों से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. सरकारी सूत्रों से पता चला है कि गूगल, फेसबुक और व्हाट्सएप ने नए सोशल मीडिया नियमों को मान लिया है. इसकी जानकारी सरकार को दे भी दी गई है. वहीं टि्वटर नए नियमों का अनुपालन नहीं कर रही है. मिली जानकारी के मुताबिक, टि्वटर को छोड़कर गूगल, फेसबुक और व्हाट्सएप ने नए सोशल मीडिया नियमों के तहत सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय से ब्योरा साझा कर दिया है.
बता दें कि ये जानकारी सूत्रों के हवाले से आ रही है. ऐसे में बाकी सभी ने सरकार के आईटी नियम पर मुहर लगा दी है जबकि ट्विटर की तरफ से फिलहाल कोई रिस्पॉन्स नहीं आया है. इससे पहले टूलकिट मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने ट्विटर के गुरूग्राम दफ्तर पर छापेमारी की थी जिसके बाद ट्विटर ने दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया था.
सबसे बड़ी बात यहां ये है कि, सोशल मीडिया कंपनियों ने सूचना प्रौद्योगिकी नियम, 2021 के अनुसार अपने मुख्य अनुपालन अधिकारी, नोडल संपर्क व्यक्ति और शिकायत अधिकारी की जानकारी इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय के साथ साझा कर दी है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने कहा कि वह भारत के लिये पूरी तरह से प्रतिबद्ध है क्योंकि यह उसके लिये महत्वपूर्ण बाजार है. लेकिन नये आईटी नियम और विनियमन की आलोचना करते हुए उसने कहा कि वह इससे मुक्त और खुले सार्वजनिक विचार विमर्श की स्वतंत्रता पर संभावित खतरे को लेकर चिंतित है. कंपनी ने भारत में कार्यरत अपने कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर भी चिंता जतायी और कहा कि पारदर्शिता के सिद्धांतों और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के लिये काम करती रहेगी.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने कहा कि वह भारत के लिये पूरी तरह से प्रतिबद्ध है क्योंकि यह उसके लिये महत्वपूर्ण बाजार है. लेकिन नये आईटी नियम और विनियमन की आलोचना करते हुए उसने कहा कि वह इससे मुक्त और खुले सार्वजनिक विचार विमर्श की स्वतंत्रता पर संभावित खतरे को लेकर चिंतित है. कंपनी ने भारत में कार्यरत अपने कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर भी चिंता जतायी और कहा कि पारदर्शिता के सिद्धांतों और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के लिये काम करती रहेगी.