भारतीय वैश्य महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष विनय गोयल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि इस वर्ष मां लक्ष्मी जी की महा आरती मंगलवार 10 नवंबर को महंत इंद्रेश हॉस्पिटल के निकट सायं ब्लेसिंग फॉर्म में आयोजित की जाएगी जहां सोशल डिस्टैंसिंग,सेनेटाईजर एवं मास्क आदि अनिवार्य किये गये हैं।महाआरती से पूर्व विश्व कल्याण के लिये सुंदर कांड एवं हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा।
इस अवसर पर भारतीय वैश्य महासंघ के संरक्षक नरेश बसंल के निर्विरोध राज्य सभा सदस्य निर्वाचित होने पर उनका सम्मान समारोह भी आयोजित किया जा रहा है जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी ने राज्य स्थापना दिवस के कार्यक्रमों की व्यस्तता के बाद भी उपस्थित रहने हेतु अपनी स्वीकृति प्रदान की है।
संस्था के बहुत लोकप्रिय कार्यक्रम विवाह हेतु योग्य वैश्य युवक युवतियों का परिचय सम्मेलन, तीज महोत्सव आदि कोरोना के कारण स्थगित किये जा चुके हैं ।
माँ लक्ष्मी की महा आरती 10 नवम्बर को होगी आयोजित , सांसद नरेश बंसल का भी होगा सम्मान
By
Posted on