उत्तराखंड

Joshimath Snowfall: जोशीमठ में शुरू हुई बर्फबारी, लैंड स्लाइड से जूझ रहे लोगों की बढ़ेगी आफत?

लैंड स्लाइड से जूझ रहे जोशीमठ में शुक्रवार सुबह बर्फबारी हुई है। बर्फबारी के बाद लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। इससे पहले मौसम विभाग ने जोशीमठ समेत चमोली जिले में बारिश के साथ बर्फबारी का अनुमान जताया था। विभाग के मुताबिक, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ में भी बारिश और बर्फबारी हो सकती है।

राज्य मौसम विभाग के मुताबिक, 24 से 27 जनवरी तक उत्तराखंड में भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना है। 24 और 25 जनवरी को उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, टिहरी, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर में बारिश और बर्फबारी की संभावना है। विभाग ने बारिश को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

बर्फबारी और बारिश को लेकर मौसम विभाग की ओर से एडवाइजरी भी जारी की गई है। कहा गया है कि बारिश के चलते लैंड स्लाइड हो सकते हैं जिससे रोड ब्लॉक हो सकते है। उधर, शुक्रवार को हुई बर्फबारी (Joshimath Snowfall) के बाद इलाके में ठंड बढ़ गई है। जोशीमठ में अब तक 258 परिवार अस्थायी रूप से विस्थापित हुए हैं। इन परिवार में कुल लोगों की संख्या करीब 900 है। बता दें कि यहां अब तक करीब 849 मकानों में दरार की खबर आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रविग्राम वार्ड में सबसे अधिक 161 मकानों जबकि गांधीनगर में 154 घरों में दरारें आई हैं। यहां के लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है।

The True Fact

Author Message

अगर आपको हमारी ख़बरे अच्छी लगती हैं तो किर्पया हमारी खबरों को जरूर शेयर करें, यदि आप अपना कोई लेख या कोई कविता हमरे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे WhatsApp ग्रुप या हमें ई मेल सन्देश भेजकर साझा कर सकते हैं. धन्यवाद

E-Mail: thetruefact20@gmail.com

 

AUTHOR

Author: Pawan Rawat
Website: www.thetruefact.com
Email: thetruefact20@gmail.com
Phone: +91 98970 24402

To Top