उत्तराखंड में कोरोना काल में युवाओं के लिए भर्ती का एक सुनहरा अवसर आया है राज्य के विभिन्न अस्पतालों में 507 पदों पर भर्तियां होनी है जिसके लिए उत्तराखंड पूर्व सैनिक कल्याण निगम लिमिटेड (उपनल) ने भर्ती की विज्ञप्ति जारी कर दी है साथ ही इन सभी पदों के लिए उपनल को ईमेल किए जा सकते हैं।राज्य के अलग-अलग जिलों में जिन पदों पर भर्ती होनी है उसमें चमोली में 6, टिहरी में 21, रुद्रप्रयाग में 16, हरिद्वार में 55, देहरादून में 70, पौड़ी में 86, अल्मोड़ा में एक, बागेश्वर में 7 चंपावत में 17 और नैनीताल में 228 पदों पर भर्ती की जाएगीउपनल द्वारा जिन पदों के लिए यह अस्थाई भर्ती निकाली गई है उसमें फार्मेसिस्ट, लैब अटेंडेंट, आशुलिपिक, गनमैन, सफाई कर्मी, ड्राइवर कम मैकेनिक, वार्ड बॉय, वार्ड आया, स्टाफ नर्स, लैब टेक्नीशियन और ओटी टेक्निशियन शामिल है। नौकरी की राह देख रहे युवाओं के लिए यह अच्छा मौका है कि वह उपनल की वेबसाइट पर भर्ती की पूरी जानकारी देखकर आवेदन कर सकते हैं।
