उत्तराखंड में पहाड़ की ऊंची चोटियां बर्फबारी से पूरी तरह ढ़क गई हैं। बर्फबारी पर्यटकों और व्यापारियों के लिए राहत तो स्थानीय लोगों के लिए आफत लेकर आई है। देर रात बारिश और फिर बर्फबारी से पूरे प्रदेशभर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। चारों धाम के साथ मसूरी, धनोल्टी, चकराता में भी जमकर बर्फबारी हुई है। जिससे स्थानीय लोगों और पर्यटकों में खासा उत्साह है। टिहरी जनपद के पर्यटक स्थल धनोल्टी,कानाताल, ठांगधार और प्रताप नगर में हुई जमकर बर्फबारी
उत्तराखंड में एक बार फिर बर्फबारी से पहाड़ की वादियां खूबसूरत नजर आ रही हैं। हर तरफ चांदी सी चमक और मानों सफेद चादर ने पहाड़ को ढ़क लिया हो। बर्फ से ढकी पहाड़ की ऊंची चोटियों से तलहटी में बसे निचले इलाकों में शीत लहर चल रही है। बर्फबारी के बाद से ही हिल स्टेशनों में पर्यटकों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है। चारधाम में भी बर्फबारी हुई है। चमोली जिले में औली, जोशीमठ, बदरीनाथ, हेमकुंड, रुद्रप्रयाग, चोपता, में बर्फबारी हुई है।