विधानसभा सत्र समाप्ति के बाद हल्द्वानी पहुंची नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने कहा कि 2022 में कांग्रेस की सरकार बनने वाली है वर्तमान सरकार के क्रियाकलापों को देख कांग्रेस पूरी तरह से आश्वस्त है कि 2022 में राज्य में कांग्रेस की सरकार बनेगी हालांकि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के साठ विधानसभा सीटें जीतने के दावे पर नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने कहा की हवाई गिनती में वह 70 भी कह सकते हैं, लेकिन कांग्रेस इस तरह के आंकड़े बनाकर अपना उपहास नहीं उठाना चाहती।यह पूरी तरह से स्पष्ट है कि 22 में कांग्रेस की सरकार आ रही है और यह बात भाजपा के विधायक भी जानते हैं इसलिए कई भाजपा के विधायक उनके संपर्क में हैं और इशारा करते ही उनके पास आने को तैयार भी हैं। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कांग्रेस अब प्रत्येक विधानसभा में जाकर सभी कार्यकर्ताओं का मन टटोल ते हुए अपने पुराने विधायकों से भी विचार विमर्श करेगी क्योंकि पिछली बार हारे हुए सभी विधायक इस बार चुनाव जीत रहे हैं वह सभी पिछले 5 सालों के बीच जनता के बीच में हर सुख दुख में खड़े हैं।
इधर कांग्रेसी नेता नहीं एकजुट, उधर इंदिरा ह्रदयेश 2022 में बनवा रहीं 100 प्रतिशत कांग्रेस सरकार
By
Posted on