उत्तरकाशी: डुंडा तहसील क्षेत्र में ब्रमखाल के पास कार दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना है. कार में 6 लोगों के होने की सूचना बताई जा रही है. हादसे में अभी तक पांच लोगों की मौत होने की खबर है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यमुनोत्री हाईवे पर ब्रह्मखाल के समीप हुई वाहन दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया है.
मुख्यमंत्री ने दुर्घटना की मजिस्ट्रियल जांच और मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की सहायता राशि देने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही उन्होंने दुर्घटना में घायल के निशुल्क उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए हैं.
