देहरादून: उत्तराखण्ड में सरकारी स्कूलों का बुरा है। जी हां कुछ ऐसा ही ताज़ा मामला पौडी ज़िले से सामने आया है। मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी गढ़वाल डा० आनन्द भारद्वाज 20 सितम्बर रा०प्रा०वि० बग्वाडी, थलीसैण का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान संज्ञान में आया कि रा०प्रा०वि० बग्वाडी, थलीसैण की प्रभारी प्रधानाध्यापिका शीतल रावत द्वारा अपने स्थान पर किसी ग्रामीण लड़की को छात्र – छात्राओं के अध्यापन हेतु रखा गया है। जिसका नाम कुमारी मधु रावत है, जिसे रूपये 2500 मासिक पारिश्रमिक का भुगतान शीतल द्वारा प्रदान किया जाता है।
मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी के निरीक्षण के दौरान इस बात से पर्दा उठा। सीईओ के आदेशों के बाद जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा ने प्रधानाध्यापिका को निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही उन्हें खंड शिक्षा कार्यालय थलीसैंण अटैच कर दिया गया है। प्रभारी प्रधानाध्यापिका ने बच्चों को पढ़ाने के लिए अपने स्थान पर गांव की ही लड़की को पढ़ने भेजा था। राजकीय प्राथमिक विद्यालय बग्वाडी, थलीसैण की प्रधानाध्यापिका शीतल रावत को जिला शिक्षा अधिकारी प्राथमिक ने निलंबित कर दिया है।
