उत्तराखंड

उत्तराखंड में इस तारीख से पढ़ेगी सर्दियों की छुट्टियां जाने कितनी छुट्टियां हैं, चेक करें लिस्ट

अपर निदेशक एस पी खाली ने दी जानकारी, शीतावकाश वाले स्कूलों में 1 जनवरी से 31 जनवरी तक रहेगा अवकाश, ग्रीष्मावकाश वाले स्कूलों में 1 जनवरी से 13 जनवरी तक रहेगा अवकाश, स्कूल जाने के लिए सुबह सुबह उठना बच्चों के लिए सर्द सुबह में बहुत कठिन होता है. इसलिए स्कूल, कॉलेज के छात्र सर्दियों की छुट्टियों का इंतजार करते हैं. वीकेंड स्कूल और कॉलेज छात्रों को ‘विंटर ब्रेक’ देते हैं, जो लगभग 10 दिनों तक चलता है, यह अलग-अलग संस्थानों पर निर्भर करता है. हालांकि इस साल क्रिसमस रविवार को पड़ रहा है. इसके अलावा, सर्दियों की छुट्टियों में शनिवार और रविवार भी शामिल हैं.

24 दिसंबर 2022 शनिवार – क्रिसमस की पूर्व संध्या से छुट्टी शुरू होगी.25 दिसंबर 2022 रविवार – क्रिसमस पर सामूहिक अवकाश रहेगा.26 दिसंबर 2022 सोमवार – शहीद उधम सिंह जयंती आयोजित की जाएगी.30 दिसंबर 2022 शुक्रवार – यू कियांग नंगवाह के अवसर पर मेघालय में छुट्टी रहेगी.31 दिसंबर 2022 शनिवार – नववर्ष की पूर्वसंध्या पर अवकाश.

जनवरी में छुट्टियां: 14 जनवरी शनिवार- मकर संक्रांति14 जनवरी शनिवार- लोहड़ी15 जनवरी रविवार- पोंगल22 जनवरी रविवार- चंद्र नव वर्ष26 जनवरी गुरुवार- गणतंत्र दिवस26 जनवरी गुरुवार- वसंत पंचमी

The True Fact

Author Message

अगर आपको हमारी ख़बरे अच्छी लगती हैं तो किर्पया हमारी खबरों को जरूर शेयर करें, यदि आप अपना कोई लेख या कोई कविता हमरे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे WhatsApp ग्रुप या हमें ई मेल सन्देश भेजकर साझा कर सकते हैं. धन्यवाद

E-Mail: thetruefact20@gmail.com

 

AUTHOR

Author: Pawan Rawat
Website: www.thetruefact.com
Email: thetruefact20@gmail.com
Phone: +91 98970 24402

To Top