चमोली भारत चीन सीमा पर मलारी राष्ट्रीय राजमार्ग पर हिम तेंदुआ देखा गया है. सड़क से गुजर रहे वाहन स्वामियों ने हिम तेंदुआ की वीडियो अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर दी है .आप देख सकते हैं .कि सड़क किनारे दो हिम तेंदुए घूमते हुए दिखाई दे रहे हैं. बर्फबारी वाले इलाकों में हिम तेंदुए पाए जाते हैं।




