पर्यटन नगरी मसूरी में देर रात को हुई भारी बारिश के चलते जनजीवन हुआ अस्तव्यस्त, भारी बारिश के चलते मसूरी देहरादून मार्ग कई जगहों पर आया मलवा, गलोगी बैंड के समीप और भटटा गांव के समीप मलवा आने से अवरुद्ध हुआ मार्ग।
साथ ही आईटीबीपी गेट के समीप पेड़ गिरने से कुछ घंटे बाधित रहा मसूरी दून मुख्य मार्ग, सूचना मिलते ही अग्निशमन दल ने हटाया पेड़ को, मार्ग को किया यातायात हेतु सुचारू, वहीँ पीडब्ल्यूडी विभाग ने जेसीबी मशीन लगाकर हटाया मसूरी दून मार्ग से मलवा।
