उत्तराखंड में ये IAS अधिकारी हो गए प्रमोट , आईपीएस की भी तैयारी

देहरादून —राज्य में 2005 बैच के 5 आईएएस अफसर सुपर टाइम स्केल में प्रमोट हो गए है।राज्य सरकार के कार्मिक से आदेश जारी हो गए है। माना जा रहा है कि प्रमोशन के साथ ही जल्द ही नए तैनाती आदेश भी जारी हो सकते है। वही पुलिस महकमे की डीपीसी व प्रमोशन की सूची का इंतज़ार है।आधा दर्जन आईपीएस अफसर डीआईजी पद पर प्रमोट हो रहे है.।आईजी अभिनव कुमार एडीजी के पद पर प्रमोट होंगे
103 total views