उत्तराखंड से आज की सबसे बड़ी खबर सीएम के तीनों पी आर ओ के आज फिर से होंगे आदेश जारी मंगलवार को ही मुख्यमंत्री ने अपने तीन पीआरओ किए थे नियुक्त जिनमें राजेश सेठी मुलायम सिंह रावत और सत्यपाल सिंह बनाया था अपना पीआरओ लेकिन आज तीनों के आदेश निरस्त कर दिए गए सूत्र बताते हैं आदेश निरस्त करने के पीछे बड़ा कारण कार्मिक विभाग की गलती थी जिसमें उन्होंने सत्य प्रकाश रावत की जगह सत्यपाल सिंह का नाम टाइप कर दिया था जिसके चलते आदेश निरस्त हुआ क्योंकि तीनों का नाम एक ही आदेश में निराश था तो इसलिए पूरे आदेश को ही निरस्त कर शाम तक नए आदेश जारी कर दिए जाएंगे
बिग ब्रेकिंग:- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के 3 PRO के आदेश आज फिर होंगे जारी
By
Posted on