कपकोट :-प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में स्वास्थ्य व्यवस्था मजबूत करने का काम स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी ही करते हैं ऐसा ही नजारा दिखाई दिया विकासखंड कपकोट मैं जहाँ कार्यरत Anm भगवती कोरंगा supi helath center के jhuni गांव में जाकर वैक्सीनेशन का कार्य करते हुए छोटे बच्चों का वैक्सीनेशन का कार्य करते हुए दुर्गम इलाकों से होते हुए अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहें है.
कपकोट हॉस्पिटल के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जितेश कुमार है जिनके निर्देश पर दुर्गम एवं अति दुर्गम एरिया में जाकर कार्य करती है supi se jun i14 किलोमीटर पैदल और फिर 14 किलोमीटर वापस आना kapkot हॉस्पिटल से वैक्सीन लेकर जाती है कपकोट से झूनी गाँव की दूरी 50 km है BCG, पोलियो रोटा, पेंटा PCV वेक्सीन स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा लगाई जाती है