देहरादून- गंगा को लेकर उत्तराखंड से आज की सबसे बड़ी खबर।
हरिद्वार में मां गंगा की फिर 2016 से पहले की होगी स्थिति
स्केप चैनल के आदेश को त्रिवेंद्र सरकार ने किया निरस्त।
गंगा सभा के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री से मिलने के बाद किया दावा
2016 में हरीश सरकार ने गंगा को स्केप चैनल बनाने के किये थे आदेश
त्रिवेंद्र सरकार ने रद्द किया हरीश रावत का शासनादेश ।
गंगा सभा के अध्यक्ष और महामंत्री को बुला कर दी सूचना कल जारी होगा नोटिफिकेशन
बोले गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और मदन कौशिक ने की घोषणा।।