देहरादून –एसएसपी कार्यालय परिसर में मंगलवार सुबह दो कौवों के मृत पाए जाने पर अधिकारियों, पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। कौवों के बर्ड फ्लू से मरने की आशंका से अधिकारियों ने तत्काल इसकी जानकारी प्रभागीय वनाधिकारी को दी। इसके बाद रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और मृत कौवों को कब्जे में लिया। फिलहाल एहतियात के तौर पर मृत कौवों को चीफ वेटनरी अफसर (सीवीओ) को सौंप दिया गया है।घटनाक्रम के मुताबिक, एसएसपी कार्यालय में तैनात पुलिसकर्मियों ने परिसर में मंगलवार को दो कौवों को मृत पाया। इसके बाद बर्ड फ्लू की आशंका को लेकर पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी अधिकारियों को दी गई तो अधिकारियों ने तत्काल प्रभागीय वन अधिकारी को अवगत कराया।बता दें कि इन दिनों देश के कई राज्यों में बर्ड फ्लू को लेकर तमाम तरह की सूचनाएं आ रही हैं। ऐसे में पक्षियों के मृत पाए जाने की स्थिति में उनके बर्ड फ्लू से मरने की आशंकाएं जताई जा रही है।हालांकि अभी तक उत्तराखंड में बर्ड फ्लू से पक्षियों के मरने की कोई जानकारी नहीं आई है। रेस्क्यू टीम में शामिल विशेषज्ञों का भी मानना है कि कौवों की मौत बर्ड फ्लू बीमारी से नहीं हुई है। क्योंकि उनमें शरीर फूलने जैसे कोई लक्षण नहीं हैं। मृत कौवों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। जांच के बाद मौत के कारणों का पता चल जाएगा।
देहरादून एसएसपी कार्यालय परिसर में दो कौवों के मृत पाए जाने पर अधिकारियों, पुलिसकर्मियों में हड़कंप
By
Posted on