देहरादून के एक मॉल में खुलेआम सरकार की कोविड- गाइडलाइन की पूरी धज्जियां जहां देहरादून में सचिवालय के समीप क्रॉस रोड मॉल बना हुआ है जिसमें शराब की दुकान और ग्रोसरी की दुकान खोली पाई गई है जिससे आम दुकानदारों में खासा रोष है जबकि अभी तक राज्य सरकार की किसी भी guideline में मॉल को खोलने की अनुमति नहीं है
लेकिन ऐसा हो रहा है आप तस्वीरे देख सकते है वही शासन के अधिकारी भी साफ कह रहे हैं की गाइडलाइन के मुताबिक कोई भी मॉल नहीं खोल सकता जब मॉल नहीं खुल सकता तो उसके अंदर की दुकानें कैसे खुल सकती हैं