अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने युवाओं के लिए निकाली भर्तियां
दस नवंबर से 24 दिसंबर तक होंगे आवेदन, मई 2021 में होगी भर्ती की परीक्षा
देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएसी) ने स्नातक पास युवाओं के लिए विभिन्न विभागों में 854 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इन सभी पदों के लिए दस नवंबर से ऑनलाइन आवेदन शुरू होंगे। उम्मीदवार 24 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद अगले साल मई में भर्ती की परीक्षा आयोजित की जाएगी।
यह भर्ती समाज कल्याण विभाग, अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, उद्योग विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, राज्य निर्वाचन आयोग, सूचना एवं लोक संपर्क विभाग आदि विभागों में की जा रही है। विभिन्न पदों के लिए आवेदकों की आयु एक जुलाई 2020 को 21 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग को आयु में छूट दी जाएगी।
आवेदन के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन जरूरी
अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी के मुताबिक, इन सभी पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने को वन टाइम रजिस्ट्रेशन जरूरी है। इस पंजीकरण में अगर किसी उम्मीदवार को कठिनाई आती है तो वह 9520991172, 9520991173, 9520991174, 6399990138, 6399990139, 6399990140, 6399990141 पर कॉल कर सकते हैं।
किसके कितने पद
पदनाम – पदों की संख्या
सहायक समाज कल्याण अधिकारी – 35
छात्रावास अधीक्षक – 3
सहायक समीक्षा अधिकारी – 3
सहायक चकबंदी अधिकारी – 4
संवीक्षक – 1
संरक्षक कम डाटा एंट्री ऑपरेटर – 9
ग्राम पंचायत विकास अधिकारी – 292
सुपरवाइजर – 34
मैट्रनकेयर सह हॉस्टल इंचार्ज – 16
सहायक स्वागती – 6
सहायक प्रबंध उद्योग – 70
ग्राम विकास अधिकारी – 381
भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि : 10 नवंबर
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 24 दिसंबर
परीक्षा शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि – 26 दिसंबर
लिखित परीक्षा की संभावित तिथि – मई 2021
आवेदन शुल्क
सामान्य, ओबीसी – 300 रुपये
एससी, एसटी, दिव्यांग, ईडब्ल्यूएस – 150 रुपये