1 फरवरी से खुलेंगे कक्षा 6 से ऊपर की कक्षाएं , शिक्षक भर्ती पर हो गया ये फैसला

देहरादून सचिवालय में शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे की मौजूदगी में इस बैठक में दो दर्जन से ज्यादा एजेंडे रखे गए थे. बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने बताया कि प्रदेश में शिक्षक भर्ती में एनआईओएस डीएलएड वाले नहीं हो सकेंगे शामिल,सिर्फ सीधी भर्ती वाले होंगे पात्रनए शिक्षण सत्र से पहले स्कूलों में ख़ाली पड़े प्रधानाचार्या की तैनाती या फिर प्रभारी प्रधानाचार्यो की तैनाती प्राथमिक और एलटी में भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू करने के निर्देश दिए गए सत्रांश लाभ सभी अध्यापकों को दिया जाएगा, जिस शिक्षक को अवशकता नहीं वो आवेदन करेगा कक्षा 9 और 11 के स्कूल इसी सोमवार तक खोलने हेतु व्यवस्था करने के निर्देशएक फ़रवरी से कक्षा 6 से 8 तक स्कूल खोले जाने कि प्रस्ताव कैबिनेट भेजने के लिए गेस्ट टीचर का मानदेय बढ़ाने हेतु प्रस्ताव बनाने के निर्देश अटल उत्कृष्ट स्कूलों हेतु प्रधानआचार्यों के साथ बैठक जल्द कुमायूँ और गढ़वाल की होगी अलग-अलग बैठक
103 total views