उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन शुक्रवार से शुरू होने जा रहे हैं. चुनाव आयोग ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है. कोविड संक्रमण की वजह से पहली बार ऑफलाइन के साथ ही ऑनलाइन नामांकन की सुविधा भी दी जा रही है. हालांकि ऑनलाइन नामांकन पत्र भरने वालों को भी ऑफलाइन उसका प्रिंट जमा कराना होगा. चुनाव आयोग के नोटिफिकेशन के मुताबिक, शुक्रवार से प्रदेशभर में विधानसभा चुनाव के नामांकन शुरू हो जाएंगे. 28 जनवरी तक नामांकन कर सकेंगे. इसके बाद 29 जनवरी को नामांकन की छंटनी होगी. 31 जनवरी तक नाम वापस ले सकते हैं. इसके बाद प्रत्याशियों की अंतिम सूची प्रकाशित कर दी जाएगी.
इस बार नामांकन की प्रक्रिया ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन भी होगी.इसके लिए चुनाव आयोग ने सुविधा पोर्टल की शुरुआत की है. इस पोर्टल के माध्यम से प्रत्याशी अपने फॉर्म डाउनलोड कर सकता है, भर सकता है, शुल्क जमा करा सकता है. कोरोना संक्रमण को देखते हुए माननीय निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन कराया जाएगा. उम्मीदवार के साथ दो ही व्यक्तियों को नामांकन कक्ष में दाखिल होने की अनुमति होगी. नामांकन की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी प्रशासन द्वारा कराई जाएगी. जिला प्रशासन द्वारा यह सुनिश्चित किया जाएगा कि निर्वाचन आयोग द्वारा कोरोना संक्रमण को देखते हुए जारी की गई गाइडलाइन का पालन किया जाए. आज ईवीएम मशीन की जांच भी की गई है. सभी पॉलिटिकल पार्टी के प्रतिनिधि की देखरेख में ईवीएम मशीनों की जांच प्रशासन द्वारा सफलतापूर्वक कि गई है. सभी ईवीएम मशीन सही तरीके से कार्य कर रही है.