उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने सभी शिक्षकों के ग्रीष्मकालीन अवकाश में 15 दिन की कटौती करने का प्रस्ताव रखा है, इसके बदले उन्होंने शिक्षकों को ई एल या मानदेय देने का प्रस्ताव भी दिया है। नैनीताल दौरे पर आए कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने काठगोदाम सर्किट हाउस में शिक्षा विभाग की बैठक ली और सरकारी स्कूलों में शौचालय वह पेयजल सुविधाएं तत्काल मुहैया कराने के निर्देश दिए।
शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत ने भोजन माताओं की एक कमेटी बनाने के लिए भी कहा है। उन्होंने कहा कि इस कमेटी के तहत उन भोजन माताओं को काम दिया जाएगा जिनका बच्चा स्कूल में पढ़ाई कर रहा होगा । यही नहीं पहली वरीयता उन भोजन माता को दी जाएगी जो निर्धन परिवार से होंगे।