देहरादून में प्रोपर्टी डीलर राजू बॉक्सर की हत्या से सनसनी , बदमाशो ने गोली मारकर की हत्या , पुलिस जांच में जुटी

देहरादून नेहरू कालोनी थाना क्षेत्र में प्रोपर्टी डीलर राजू बॉक्सर उर्फ राजेन्द्र पुंडीर की दो बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। बॉक्सर को दो गोली लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। गोली मारने वालों का पता नहीं चल सका है। गोली मारने के आरोपी बॉक्सर के परिचित ही बताए जा रहे हैं।
बॉक्सर के खिलाफ भी पुलिसकर्मियों पर हमले और डकैती आदि के मुकदमे चल रहे है।आपको बताते चले पिछली कॉंग्रेस सरकार में घण्टाघर पर पुलिस कर्मियों पट हमला कर आरोपी फरार हुआ था उस समय एक स्थानीय विधायक उसके मददगार भी बने हलांकि बाद में बॉक्सर अरेस्ट हो गया था। घटना की सूचना के बाद एसपी सिटी सरिता डोबाल फोर्स समेत मौके पर पहुंची। बदमाशो की गिरफ्तारी के लिए कई पुलिस टीम लग गई है।
94 total views