उत्तराखंड

पहाड़ प्रेमी डाॅ एसडी जोशी की चलो गांव की ओर मुहिम जारी, चमोली में लगाए फ्री मेडिकल हैल्थ कैम्प

देहरादून। धरती पर भगवान का दूसरा रूप डाॅक्टर को कहा जाता है। धरती पर कुछ डाॅक्टर इस कथन को साकार करते हुए दिखाई देते हैं। इन्हीं में से एक हैं डाॅक्टर एसडी जोशी। उत्तराखंड के लोकप्रिय फिजीशियन डाॅक्टर एसडी जोशी किसी पहचान के मोहताज नहीं है। अपने व्यवहार और समर्पण से मरीजों में खासा लोकप्रिय डाॅ जोशी की लोकप्रियता का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि जिन-जिन जनपदों में इन्होंने अपने रिटायरमेंट से पहले सेवाएं दे वहां से आज भी मरीज इनकी सलाह लेने या इनको दिखाने के लिये देहरादून स्थित इनके शंकर क्लीनिक में आते हैं। डाॅ जोशी भी किसी को निराश नहीं करते हैं। चिकित्सा सेवा के तमाम संगठनों से जुड़े डाॅ एसडी जोशी प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ के 2 बाद निर्विरोध अध्यक्ष भी रह चुके हैं।  डाॅ एसडी जोशी ने पहाड़ में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिये चलो गांव की ओर अभियान शुरू किया हुआ है। डॉ एसडी जोशी की प्रदेश के अंतिम व्यक्ति तक निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा पहुंचाने की चलो गांव की ओर मुहिम जारी है।चमोली में लगाया फ्री मेडिकल हैल्थ कैम्प विचार एक नई सोच संस्था के सहयोग से चमोली जनपद की थराली विधानसभा के मेल्ठा गांव में फ्री मेडिकल हैल्थ कैम्प का आयोजन किया गया। कैंप में ख्याति प्राप्त दून चिकित्सालय के पूर्व वरिष्ठ फिजिशियन व कार्डियोलॉजिस्ट डॉ एसडी जोशी व ईएनटी सर्जन कोरोनेशन अस्पताल देहरादून डॉ पीयूष त्रिपाठी ने शिरकत कर मरीजों की जांच की। मेल्ठा गांव पहुंचने पर डाॅ एसडी जोशी, पीयूष त्रिपाठी व राकेश बिजल्वाण का भव्य स्वागत किया गया।

200 से अधिक मरीजों की स्वास्थ्य जांच
फ्री मेडिकल हैल्थ कैम्प में 200 से अधिक लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। 158 ओपीडी, 50 ईसीजी, 40 मरीजों का निशुल्क शुगर परीक्षण किया गया। इसके साथ ही डाॅ पीयूष त्रिपाठी द्वारा नाक, काॅन, गले से संबधित 40 लोगों की बिभिन्न जांच की गई। फ्री मेडिकल हैल्थ कैम्प में विचार एक नई सोच संस्था के द्वारा दवाइयों का निशुल्क वितरण किया गया। इस मौके पर संस्था के संचालक राकेश बिजल्वाण मौजूद रहे। हृदय रोग से संबधित मरीजों का मौके पर फ्री इसीजी व शुगर के रोगियों की फ्री शुगर जांच की गई। सभी जांचे पूरे एतिहात के साथ डाॅ जोशी की टीम के महत्वपूर्ण सदस्य कपिल थापा ने अहम योगदान दिया। मेल्ठा क्षेत्र के लोगों ने फ्री मेडिकल हैल्थ कैम्प में शामिल हुए डाॅ एसडी जोशी, डाॅ पीयूष त्रिपाठी सहित अन्य मेडिकल स्टाॅफ का हार्दिक स्वागत व आभार व्यक्त किया। इस शिविर में क्षेत्र पंचायत माल बज्वाड़ बबीता फरस्र्वाण, ग्राम प्रधान देवलकोट माल बज्वाड़, किमनी तथा राजेंद्र नेगी, महावीर रावत, पंकज, संदीप, विक्की गुसाईं, प्रकाश, हरेंद्र, सूरज, सुजान, पष्पू तथा विजय ने व्यवस्थायें बनाने में अपना महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया। मलियाल देव मेला समिति ने किया धन्यवाद अदा मलियाल देव मेला समिति ने डाॅ एसडी जोशी को धन्यवाद अदा किया। समिति ने कहा आपके प्रयासों से जनता को घर बैठे ही मुफत ईलाज मिल पा रहा है। समिति ने कहा कि डाॅ एसडी जोशी किसी देवदूत से कम नहीं हैं। उत्तराखंड में वह एकमात्र डाॅक्टर हैं जो निस्वार्थ भाव से पर्वतीय क्षेत्रों दुर्गम गांव-गांव जाकर मरीजों का निशुल्क ईलाज कर रहे हैं। इसके साथ ही तमाम बीमारियों को लेकर आम जनता को जागरूक कर रहे हैं।

कोरोना संक्रमण को लेकर किया गया जागरूक
डाॅ जोशी ने मेडिकल हैल्थ कैंप में स्वास्थ्य जांच को आये सभी मरीजों को कोराना महामारी को लेकर जागरूक किया। उन्हें कोरोना के लक्षण व बचाव के तरीकों के बारे में बिस्तार से बताया। साथ ही वायरल संक्रमण व कोरोना संक्रमण के अंतर को भी मरीजों के समझाया। डाॅ जोशी ने स्वास्थ्य जांच को आये लोगों से कहा कि बीमारियों को छिपायें नहीं डाॅक्टर को बतायें। बिना डाॅक्टरी के सलाह के कोई भी दवा न खायें। राकेश बिजल्वाण ने बांटे मास्क, सेनेटाइजर व फ्री दवाईयां फ्री मेडिकल हैल्थ कैम्प में विचार एक नई सोच संस्था के संस्थापक राकेश बिजल्वाण ने स्वास्थ्य जांच को आये सभी लोगों को फ्री मास्क व सेनेटाइजर के साथ मरीजों को निशुल्क दवाईयां भी वितरित की। राकेश बिजल्वाण ने स्वास्थ्य जांच को आये सभी लोगों को मास्क की अहमियत बताते हुए घर से बाहर बिना मास्क के न निकले को कहा। उन्होंने लोगों से मास्क पहनने के साथ सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने को भी कहा। लोगों ने विचार एक नई सोच संस्था की सराहना करते हुए कोरोना जागरूकता को लेकर प्रयास की सराहना की।

विचार एक नई सोच संस्था की सराहनीय पहल
कैम्प के सफल आयोजन के पश्चात डॉ एसडी जोशी और डाॅ पीयूष त्रिपाठी ने विचार एक नई सोच संस्था के संचालक राकेश बिजल्वाण के प्रयास की सराहना की। उन्होंने कहा कि पहाड़ की बेहतरी में राकेश बिजल्वाण के कुशल नेतृत्व में विचार एक नई सोच संस्था खामोशी से अपना योगदान दे रही हैं। बहुत कम लोग ऐसे होते हैं जो निस्वार्थ भाव से समाजसेवा में लगे रहते हैं। उन्होंने कहा कि वह लोग जो महंगी दवाईयां नहीं खरीद सकते, जांचें नहीं करा सकते, उन्हें ऐसे शिविरों से लाभ मिलता है। डाॅ एसडी जोशी ने कहा कि वह समय-समय पर पहाड़ों में जनता के लिये निशुल्क सेवाएं देते रहेंगे। निशुल्क दवाईयों के साथ ही कोरोना जागरूकता को लेकर मास्क, सेनेटाइजर वितरण की संस्था की पहल काबिले तारीफ है। डॉ. पीयूष त्रिपाठी ने कहा कि लोगों की सुविधा के लिए लगाये जाने वाले स्वास्थ्य शिविरों से जनता को राहत मिलती है।

चलो गांव की ओर मुहिम के जरिए मिल रहा लोगों को फ्री ईलाज डाॅक्टर जोशी ने कहा कि पहाड़ों में स्वास्थ्य सेवाओं के सुधार के लिये सरकार के साथ-साथ हम सभी डाॅक्टरों को अपने स्तर से प्रयास करने होंगे। इसकी शुरूआत मैने स्यंम से की है। मेरा गांव चमोली जनपद के अंतर्गत आता है। जहां स्वास्थ्य सेवाओं की हालत किसी से छिपी नहीं है। इसलिये मैं प्रत्येक 2 माह में एक स्वास्थ्य कैंप अपने गांव में लगाता हूं। जिससे मेरे गांव के साथ ही आस पास के गांव के लोगों को स्वास्थ्य संबधी जागरूकता के साथ ही तमाम बीमारियों का ईलाज हो सके। इसके साथ ही इस कैंप में सभी दवाईयां निशुल्क दी जाती हैं। चमोली, पौड़ी और उत्तरकाशी जिले के अधिकांश गांवों में विचार एक नई सोच संस्था के साथ मिलकर फ्री कैंप आयोजित किये जा रहे हैं। मेरी कोशिश है प्रत्येक जनपद में दुर्गम गांवों में और जहां जरूरत हो वहां निशुल्क हैल्थ कैंप लगाता रहूं। गौरतलब है कि, पहाड़ के दूरस्थ इलाकों में रह रहे लोग जहाँ अभी तक स्वास्थ्य सेवाएं नहीं पहुँच पाई है, उन लोगों तक चलो गांव की ओर मुहिम के जरिए निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही है। डाॅक्टर जोशी ने कहना है कि, पहाड़ों में स्वास्थ्य सेवाओं को बहाल किये जाने को लेकर सरकार के साथ-साथ हम सभी डाॅक्टरों को अपने स्तर से योगदान देना होगा।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The True Fact

Author Message

अगर आपको हमारी ख़बरे अच्छी लगती हैं तो किर्पया हमारी खबरों को जरूर शेयर करें, यदि आप अपना कोई लेख या कोई कविता हमरे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे WhatsApp ग्रुप या हमें ई मेल सन्देश भेजकर साझा कर सकते हैं. धन्यवाद

E-Mail: thetruefact20@gmail.com

 

AUTHOR

Author: Pawan Rawat
Website: www.thetruefact.com
Email: thetruefact20@gmail.com
Phone: +91 98970 24402

To Top