देहरादून —राजधानी पुलिस को और दुरुस्त करने के लिए एसएसपी योगेंद्र रावत की मुहिम जारी है।इसी क्रम में एसएसपी ने देर रात्र द्वारा थाना प्रेमनगर तथा थाना सेलाकुई का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। थाना प्रेमनगर के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थाना अभिलेखों का अवलोकन करते हुये अभिलेखों के सही प्रकार से रख-रखाव हेतु निर्देशित किया गया, साथ ही लम्बित विवेचनाओं के सम्बध में जानकारी लेते हुये उनके त्वरित निस्तारण तथा अभियोगों में वाछित अपराधियों की जल्द गिरफतारी हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान महोदय द्वारा थाना परिसर में कर्मचारियों के रहने की व्यवस्था व मैस इत्यादि के संबंध में जानकारी की गयी। थाना सेलाकुई के निरीक्षण के दौरान थाना परिसर में तथा थाना क्षेत्रो में महत्वपूर्ण स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरो के संबंध में जानकारी लेते हुए थाना परिसर में जल्द कैमरे लगवाने हेतु निर्देशित किया, साथ ही दोनों थानों पर सम्बधित थानाध्यक्षों को अपने अधीनस्थ नियुक्त अधिकारी कर्मचारियों को कोरोना संक्रमण से बचाव के उपायों का पालन करते हुये अपने कर्तव्य का निर्वाहन करने के निर्देश दिए गए।
देहरादून एसएसपी एक्शन में , दो थानों के किया आकस्मिक निरीक्षण
By
Posted on