DGP अशोक कुमार पुलिस लाइन में , दून पुलिस के कार्यो की कर रहे समीक्षा

देहरादून राज्य पुलिस के मुखिया डीजीपी अशोक कुमार दून पुलिस के कार्यो की समीक्षा करने पुलिस लाइन पहुंच गए है। डीजीपी को डीआईजी दून अरुण मोहन जोशी ने रिसीव किया।इस मौके पर आईजी एपी अंशुमन, आईजी गढ़वाल अभिनव कुमार एसपी सिटी श्वेता चौबे,एसपी देहात परमेंद्र डोबाल समेत जिले के सभी सीओ थानां प्रभारी मौजूद रहे।डीजीपी ने सबसे पहले पुलिसकर्मियों की समस्या विशेष रूप से ट्रान्सफ़र, अटेचमेंट पर चर्चा करते हुए संम्मेलन की शुरुवात की है।डीजीपी इस मौके पर कर्मचारियो की इच्छा अनुरूप व समस्या को देखते हुए तैनाती पर तत्काल तैनाती व पोस्टिंग पर फैसला ऑन द स्पॉट के तर्ज पर किया।इससे पुलिस कर्मियों में खुशी का माहौल दिखा।
28 total views