उत्तराखंड

शिक्षा विभाग उत्तराखंड: मिड डे मील शुरू करने को लेकर हुए नए आदेश जारी

विद्यालयों में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण (पी०एम० पोषण) योजना का संचालन किये जाने के संबंध में नया आदेश जारी हुआ हैं. उपरोक्त विषयक, राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा, उत्तराखण्ड, देहरादून के पत्रांक – पी०एम०पोषण / 775/ एम०डी०एम० / 38 (2021)/2021-22 दिनांक 07 फरवरी, 2022 द्वारा विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 1 से 8 तक के छात्र-छात्राओं के पोषण स्तर के सुधार हेतु विद्यालय स्तर पर प्रदेश में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण (पी०एम० पोषण) योजनान्तर्गत पका- पकाया भोजन उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में उपलब्ध कराये गये प्रस्ताव के अनुक्रम में सम्यक विधारोपरान्त मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि प्रदेश में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण (पी०एम० पोषण) योजनान्तर्गत आच्छादित विद्यालयों में निर्धारित कोविड-19 के प्रोटोकोल के अनुरूप प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण (पी०एम० पोषण) योजना संचालित किये जाने की अनुमति निम्नलिखित शतों / प्रतिबन्धों के अधीन प्रदान की जाती है.

  1. योजना के संचालन में कोविड-19 के प्रोटोकॉल के दृष्टिगत शासन द्वारा समय-2 पर निर्गत मानक संचालन प्रक्रिया (एस०ओ०पी०). शासनादेशों इत्यादि का पालन सुनिश्चित किया जायेगा.
  2. भोजनमाताओं या उनके परिवार के सदस्यों के कोविड-19 से संक्रमित न होने / उनके उचित स्वास्थ्य संबंधी स्वंय की घोषणा पत्र प्राप्त किया जायें भोजनमाताओं को विद्यालय में प्रवेश करते हुए हाथो को सैनिटाईज कराने व अच्छी तरह से धुलवाने के उपरान्त प्रवेश दिया जायें. सभी भोजनमाताओं को रसोईघर में मास्क पहनना अनिवार्य होगा और रसोई में किसी भी प्रकार के आभूषणों को पहनने की अनुमति नहीं होगी
  3. प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण (पी०एम० पोषण) योजनान्तर्गत समस्त भोजनमाताओं को कैम्प अथवा समीप के स्वास्थ्य केन्द्रो पर कोविड-19 टीकाकरण लगवाये जाने हेतु निर्देशित किया जाये. से
  4. रसोईघर में प्रयोग किये जाने वाले बर्तनों तथा खाद्यान्न / भोज्य पदार्थों को इस्तेमाल करने पूर्व अच्छी तरह से साफ किया जायेगा.
  5. भोजन वितरण से पूर्व बच्चों को पक्तिबद्ध रूप से निर्धारित दूरी का अन्तराल रखते हुए उनके हाथो को साबुन से धुलवाया जायेगा तथा पूर्व निर्धारित स्थान पर उचित दूरी के अनुसार बच्चों को पक्तिबद्ध रूप से बैठाकर भोजन परोसा जायेगा. बच्चों को हाथ धुलवाने के बाद उन्हें किसी कपड़े में पोछने के बजाय हवा में सुखाने के लिए प्रेरित किया जायेगा. भोजन के उपरान्त बच्चों द्वारा पुनः मास्क लगा लिया जायेगा.
  6. प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण (पी०एम० पोषण) योजनान्तर्गत भोजन के पूर्व एवं पश्चात हाथ धुलने के समय भी 06 फीट की दूरी का अनुपालन सुनिश्चित किया जायें
  7. भोजन पकाने की प्रक्रिया में एकत्रित कूड़े को ढक्कनदार डस्टबिन में डाला जाय, पानी निकासी की भी सुदृढ व्यवस्था की जायें, किसी भी स्थिति में पानी एकत्रित नहीं होने दिया जाय धोये गये बर्तनों को धूप में सूखाकर रसोईघर में ही रखा जायें. भोजन पकाने में इस्तेमाल किये गये कपड़े, एप्रन, हैडकवर पोछा आदि को भी साबुन से धोकर धूप में सुखा जायें.
  8. ऐसे विद्यालय जहाँ दो पालियों में पठन-पाठन कार्य संचालित किया जा रहा हो, उन विद्य लयों में दोनों पालियों के पात्र छात्र/छात्राओं हेतु एक साथ भोजन ग्रहण करने के लिए निर्धारित समयान्तर्गत विद्यालय द्वारा कोविड-19 का प्रोटोकोल एवं फिजिकल डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुए भोजन वितरित कराने की व्यवस्था की जायेगी.
  9. प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण (पी०एम० पोषण योजना के निर्वाध रूप से संचालन के दृष्टिगत मध्यान्ह भोजन नियम 2015 में भारत सरकार द्वारा यह व्यवस्था की गयी है कि स्कूल का प्रधानाध्यापक / प्रधानाध्यापिका / प्रधानाचार्य को सशक्त अधिकार होगा कि वह स्कूल में खाद्यान्न पकाने की लागत आदि अस्थायी तौर पर उपलब्ध न होने के मामले में मध्यान्ह भोजन योजना जारी रखने के प्रयोजन के लिए स्कूल में उपलब्ध निधि का उपयोग करे योजनान्तर्गत भोजन के लिए निधियों प्राप्ति होते ही तत्काल स्कूल के खाते में उपयोग की गयी धनराशि की प्रतिपूर्ति कर दी जायेगी, तदनुसार निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार विद्य
    10.लय स्तर पर कार्यवाही करते हुए योजना का संचालन किया जायेगा. 10. प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण (पी०एम० पोषण) योजनान्तर्गत जिला / ब्लाक स्तरीय समितियों के अधिकारियों / सदस्यों द्वारा भी समय-समय पर विद्यालय में योजना संचालन का निरीक्षण करेंगे RM
    उपरोक्तानुसार जनपदों द्वारा प्रदत्त दिशा-निर्देशों का कढाई से अनुपालन सुनिश्चित करते हुए प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण (पी०एम० पोषण) योजना का निर्वाद्ध रूप से संचालन किया जाय.

The True Fact

Author Message

अगर आपको हमारी ख़बरे अच्छी लगती हैं तो किर्पया हमारी खबरों को जरूर शेयर करें, यदि आप अपना कोई लेख या कोई कविता हमरे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे WhatsApp ग्रुप या हमें ई मेल सन्देश भेजकर साझा कर सकते हैं. धन्यवाद

E-Mail: thetruefact20@gmail.com

 

AUTHOR

Author: Pawan Rawat
Website: www.thetruefact.com
Email: thetruefact20@gmail.com
Phone: +91 98970 24402

To Top