उत्तराखंड

देहरादून: प्रेमिका ने की बेवफाई तो झोंका फायर, आरोपी प्रेमी गिरफ्तार

पटेलनगर में छात्रा पर हवाई फायरिंग मामले में आरोपी हुआ गिरफ्तार 29 नवंबर को पटेल नगर थाना क्षेत्र में ट्यूशन पढ़कर आ रही छात्रा के ऊपर दो युवकों ने हवाई फायरिंग की थी.इस मामले का खुलासा एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने किया है.

एसएसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी और छात्रा का आपस में 2 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. 5 महीने पहले दोनों के बीच विवाद हो गया था जिस कारण छात्रा आरोपी युवक से बात नहीं कर रही थी. आरोपी ने कई बार छात्रा से मिलकर बात करनी चाही लेकिन वो नहीं मानी..इस बीच छात्रा कई युवकों से बात करने लगी.

इसी वजह से तैश में आकर युवक और छात्रा का झगड़ा होने लगा तो युवक अपनी पिस्तौल निकाल ली और झगड़े में ही पिस्तौल का ट्रिगर दब कर हवाई फायर हो गया हालांकि इसमें छात्रा को कहीं चोट नहीं लगी .जिंसमे पूरे मामले में पुलिस ने 32 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को जांच कर और पीड़िता द्वारा बताए गए हुलिए से मिलान करते हुए आरोपी अक्षय कुमार को आईएसबीटी से गिरफ्तार किया।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The True Fact

Author Message

अगर आपको हमारी ख़बरे अच्छी लगती हैं तो किर्पया हमारी खबरों को जरूर शेयर करें, यदि आप अपना कोई लेख या कोई कविता हमरे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे WhatsApp ग्रुप या हमें ई मेल सन्देश भेजकर साझा कर सकते हैं. धन्यवाद

E-Mail: thetruefact20@gmail.com

 

AUTHOR

Author: Pawan Rawat
Website: www.thetruefact.com
Email: thetruefact20@gmail.com
Phone: +91 98970 24402

To Top