नई दिल्ली- केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने आगामी सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं के लिए 10वीं और 12वीं की डेटशीट जारी कर दी है डेटशीट जारी करते हुए केंद्रीय शिक्षा मंत्री निशंक ने कहा कीबोर्ड द्वारा सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी कक्षाओं के परीक्षा कार्यक्रम को तैयार करने में हर पहलू ध्यान में रखा गया है उन्होंने सभी छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस कठिन समय में भी छात्र छात्राओं ने अच्छा प्रयास किया है सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा 4 मई से शुरू होगी और 7 जून तक समाप्त होगी।
4 मई – ओडिया / कन्नड़ / लेप्चा
6 मई – अंग्रेजी भाषा एवं साहित्य
10 मई हिन्दी कोर्स ए और बी
11 मई – उर्दू, बंगाली और अन्य क्षेत्रीय भाषाएं
12 मई – पंजाबी और जर्मन
13 मई – मलयालम, फ्रेंच, रसियन और उर्दू कोर्स बी
15 मई – साइंस थ्योरी एवं प्रैक्टिल
17 मई – पेंटिंग
18 मई – एनसीसी, गुरुंग और म्यूजिक
20 मई – होम साइंस
21 मई – मैथमेटिक्स स्टैंडर्ड और बेसिक
22 मई – जापानी, एलीमेंट्री ऑफ बिजनेस, कार्नेटिक म्यूजिक
25 मई – क्षेत्रीय एवं विदेशी भाषा
27 मई- सोशल साइंस
29 मई – इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, इंट्रोडक्शन टू टूरिज्म और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस
31 मई – रिटेल और अन्य स्किल कोर्स
2 जून – अरबी और संस्कृत
7 जून – कंप्यूटर अप्लीकेशंस