उत्तराखंड

देखिये दबंग विधायक अमन मणि की उत्तराखंड में दबंगई देखिएvisual

https://youtu.be/xhyRZGZm97A

उत्तराखंड से आज की सबसे बड़ी खबर यूपी के विधायक अमनमणि त्रिपाठी के काफिले को बयासी मुनी की रेती थाने में रोककर अनुमति के विपरीत 12 लोगों के सवार होने आपदा एवं संक्रमण में अधिनियम का उल्लंघन करने पर पुलिस ने तीनों वाहनों में सवार 12 व्यक्तियों को हिरासत में लेकर अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई संपन्न की है इस संपूर्ण कार्रवाई का नेतृत्व सीओ नरेंद्र नगर प्रमोद कुमार साह द्वारा किया गया अमनमणि त्रिपाठी विधायक महाराजगंज तथा 11 अन्य व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 188, 269, 270 आईपीसी आपदा प्रबंधन अधिनियम धारा 51 संक्रमित महामारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई की गई है उल्लेखनीय है अनुमति का उल्लंघन करने के मामले में आज जनपद चमोली गोचर से वापस लौटाया गया था आपको बता दे की विधायक अमनमणि त्रिपाठी ने उत्तराखंड मे उड़ाई लॉक डाउन की धज्जियां।11 लोगों के साथ पहुंचे थे चमोली।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता स्वर्गीय आनंद सिंह बिष्ट के पित्र कार्य पूरे करने हेतु मांगी थी अनुमति।

उत्तराखंड के अपर मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने जारी की थी 11 लोगों की अनुमति।डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत धार्मिक प्रतिष्ठान पूरी तरह से आम जनता के लिए बंद है

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भाई महेंद्र ने किसी भी तरह के पित्र कार्य को नकारा दिया था

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता स्वर्गीय आनंद सिंह बिष्ट की अस्थियों को किया जा चुका है प्रवाहितआखिर बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद होने के बावजूद अमनमणि त्रिपाठी उत्तराखंड में क्यों करने दिया गया प्रवेश

अमनमणि त्रिपाठी को किसी भी जिलाधिकारी ने नहीं किया कोरेन्टीन अब जब मामला मीडिया में उठा तो किया गया अभियोग पंजीकृत

तीन गाड़ियों में चमोली पहुंचे अमनमणि त्रिपाठी ने एसडीएम कर्णप्रयाग के साथ भी की बदसलूकी।। हालांकि चमोली जिला प्रसाशन ने विधायक को नहीं जाने दिया गया जिले के अंदर फिर विधायक को करनी पड़ी वापसी बड़ा सवाल उत्तराखंड की ग्रीन जोन की जनता के लिए भी केदारनाथ के दर्शन उपलब्ध नहीं है लेकिन रेड जोन से आये विधायक और उनके लोगो को क्यों जाने दिया गया चमोली वहीं शास्त्रों के द्वारा बताया गया है की पिता के पितृ कार्य बेटा ही करता है और विधायक और उनके साथ मे आया कोई भी स्वर्गीय आनंद सिंह बिष्ट का बेटा तो छोड़िए दूर का रिश्तेदार भी नहीं है तो फिर इन्हें क्यों पास बनाकर दिया गया ।

The True Fact

Author Message

अगर आपको हमारी ख़बरे अच्छी लगती हैं तो किर्पया हमारी खबरों को जरूर शेयर करें, यदि आप अपना कोई लेख या कोई कविता हमरे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे WhatsApp ग्रुप या हमें ई मेल सन्देश भेजकर साझा कर सकते हैं. धन्यवाद

E-Mail: thetruefact20@gmail.com

 

AUTHOR

Author: Pawan Rawat
Website: www.thetruefact.com
Email: thetruefact20@gmail.com
Phone: +91 98970 24402

To Top