उत्तराखंड में कोरोनावायरस कोविड-19 ने आज इस साल के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक आज राज्य में 1925 नए मामले सामने आए हैं जबकि 13 लोगों की मौत हो गई है इसके साथ ही राज्य में एक्टिव मामले 9353 हो गए हैं जबकि अभी 20766 लोगों की जांच रिपोर्ट आना बाकी है अब तक राज्य में 17 से 80 लोगों की मौत हो चुकी है रोजाना बढ़ रहे मामले हालात को और भी चिंताजनक कर रहे हैं। आ जाए संक्रमण के मामलों में अल्मोड़ा जिले में 31, बागेश्वर जिले में 13, चमोली जिले में 8, चंपावत जिले में 21, देहरादून जिले में 775, हरिद्वार जिले में 594, नैनीताल जिले में 217, पौड़ी गढ़वाल में 33, पिथौरागढ़ में 13, रुद्रप्रयाग में 12, टिहरी गढ़वाल में 35, उधम सिंह नगर में 172 और उत्तरकाशी में एक मामला सामने आया है।
उत्तराखंड में कोरोना का कहर आज 1925 नए मामले आए सामने, जबकि 13 लोगों की मौत
By
Posted on