देहरादून– आज की सबसे बड़ी खबर उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमितों का आंकड़ा पहुँचा 1 लाख के पार उत्तराखंड में अब 100118 कोरोना संक्रमित मरीज हो गए है उत्तराखंड में आज 128 कोरोना मरीज मिले हैं इसके अलावा 2 मरीजों की मौत भी हो गई है प्रदेश में अभी भी 1696 एक्टिव केस मौजूद है वहीं प्रदेश में रिकवरी प्रतिशत 95.10 प्रतिशत है वही आज भी सबसे ज्यादा देहरादून में 188 नए कोरोनावायरस संक्रमित मरीज मिले हैं इसके अलावा हरिद्वार में 39 नैनीताल में 19 पौड़ी में 33 पिथौरागढ़ में तीन रुद्रप्रयाग में दो टिहरी में 8 उधम सिंह नगर में 71 उत्तरकाशी में छह चंपावत में चार चमोली में बीज और अल्मोड़ा में 6 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं
