देहरादून- राज्य में कोरोना के नए मामले में थोड़ी रहा था लेकिन मौतों के मामले में अभी कोई राहत नहीं दिखाई दे रही है राज्य में कोरोना के आज फिर 772 नये मामले आये 8 की मौत इस संक्रमण के चलते हुई है। देखिये हैल्थ बुलेटिन। मंगलवार को राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी 6:00 बजे के बुलेटिन के अनुसार आज राज्य मे नए मामलों में कुछ राहत है आज 772 बनये मामले सामने आये हैं,और राज्य में आज 8 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है।
